IPL 2022: केकेआर ने मारी बाजी, सीएसके को दी 6 विकेट से मात

खेल। आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। केकेआर ने इस सीजन में शानदार जीत के साथ शुरुआत की। कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे समेत सैम बिलिंग्स ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान रहाणे के बल्ले से 44 रन जबकि बिलिंग्स ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए। चेन्नई की ओर से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केआर ने 18.3 ओवरों में शनदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
ऐसा रहा चेन्नई का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो समेत मिचेल सेंटनर ने घातक गेंदबाजी की। इस दौरान ब्रावो ने 4 ओवरों में 20 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि सेंटनर ने 4 ओवरों में 31 रन देकर सिर्फ 1 विकेट चटकाया।
A ZORDAAR performance to get off the mark in #IPL2022! 🥳#KKR #KKRHaiTaiyaar #CSKvKKR #GalaxyOfKnights #কেকেআর pic.twitter.com/aSdAhtqszW
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2022
इससे पहले सीएसके के लिए एमएस धोनी के नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत सीएसके ने 20 ओवरों में 5 विकेट खो कर 131 रन जड़े। धोनी की इस शानदार पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल है। जबकि जडेजा ने इस दौरान 28 गेंदों में 26 रन बनाए। रोबिन उथप्पा ने 28 रनों की पारी खेली।