GT vs KKR: गुजरात ने मारी बाजी, KKR को दी 8 रनों से मात

खेल। आईपीएल में आज यानी 23 अप्रैल को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मुकाबला गुजरात और केकेआर (GT vs KKR) के बीच खेला गया। जबकि दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है। दिन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी हुई। टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या की तरफ से इस मुकाबले में बेहद शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। हार्दिक ने इस मैच में 49 गेंदों में 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमे 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। बता दें कि, दिन के पहले मुकाबले में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केलआर को 8 रनों से हरा दिया है।
मुकाबले का हाल
इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इस दौरान केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आंद्रे रसेल रहे। उन्होंने सिर्फ अपने एक ही ओवर में गुजरात के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि टिम साउथी ने भी 3 विकेट लिए। गुजरात से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावर प्ले के भीतर अपने शुरुआत 3 बल्लेबाजों के विकेट 34 रनों पर गंवा दिए। इस दौरान केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 15 गेंदों में सिर्फ 12 रन निकले। जिसमे 1 चौका और एक छक्का शामिल है।