Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2022: अब भी प्लेऑफ में एंट्री मार सकती है पंजाब की टीम, यहां जानें पूरा समीकरण

कल यानी सोमवार को आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) के बीच भिड़ंत हुई। आईपीएल 2022 के इस 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से मात दी।

IPL 2022: अब भी प्लेऑफ में एंट्री मार सकती है पंजाब की टीम, यहां जानें पूरा समीकरण
X

खेल। कल यानी सोमवार को आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs PBKS) के बीच भिड़ंत हुई। आईपीएल 2022 के इस 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से मात दी। बता दें कि, दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिसमे टीम को 7 में जीत जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। अब पंजाब को हराकर दिल्ली ने प्लेऑफ में एंट्री मारने का रास्ता ओर भी आसान कर लिया है। वहीं, पंजाब किंग्स को दिल्ली के खिलाफ हार ज़रूर मिली हो, लेकिन अब भी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। आइए जानें कैसे।

क्या प्लेऑफ में पहुंचेगी पंजाब किंग्स

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद भी पंजाब किंग्स को अपना एक मुकाबला अभी हैदरबाद के खिलाफ 22 मई को खेलना है। पंजाब का नेट रन रेट भी इस समय माइनस में चल रहा है। ऐसे में टीम को हैदरबाद के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी पड़ेगी। इस जीत के अलावा भी पंजाब को अन्य टीमों के साथ की ज़रूरत है। अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट प्लस में है ऐसे में पंजाब ज़रूर चाह रही होगी कि दिल्ली को अपने अंतिम मैच में बुरी हार मिले। इसके अलावा आरसीबी ने अब तक 13 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की है। अगर पंजाब किंग्स को टॉप चार में पहुंचना है तो आरसीबी को अपना अंतिम लीग मुकाबला हारना होगा। इस तरह पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story