IPL 2022: दिल्ली बनाम गुजरात के बीच मुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग XI से लेकर मौसम का मिजाज

IPL 2022: दिल्ली बनाम गुजरात के बीच मुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग XI से लेकर मौसम का मिजाज
X
आज यानी शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच मुंबई बनाम राजस्थान (MI vs RR) जबकि दूसरा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा।

खेल। आज यानी शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच मुंबई बनाम राजस्थान (MI vs RR) जबकि दूसरा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। अगर गुजरात टाइटंस की बात करें तो टीम ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से मात दी थी। जबकि दिल्ली की टीम ने मुंबई को हराया था। गौरतलब है कि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं जबकि गुजरात की कमान नए कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

एमसीए स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजी करने के लिए बड़ी शानदार है। लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ने लगता है तो इस पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिलती है। यह पिच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए ज्यादा मददगार साबित हुई है। आगर आज के मौसम मिजाज की बात करें तो मुकाबले के दिन तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। खेल के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद,ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव समेत मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी समेत वरुण आरोन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story