Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DC vs RR: ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों को मिली सजा, मुकाबले के दौरान की थी ये हरकत

कल यानी 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान कई विवाद देखने को मिले।

DC vs RR: ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों को मिली सजा, मुकाबले के दौरान की थी ये हरकत
X

खेल। कल यानी 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान कई विवाद देखने को मिले। जिसमे से एक विवाद तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा। हुआ ये की मैच में अंपायर ने एक गेंद को नो बॉल (No Ball) नहीं दिया। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी भड़क गए। अब वह सभी खिलाड़ी विवादों के घेरे में खड़े हैं। जिसके बाद इन सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा दिल्ली के एक कोच को भी बड़ी सजा दी गई है।

प्रवीण को भी मिली सजा

वहीं इस मामले के बाद ऋषभ पंत समेत शार्दुल ठाकुर के ऊपर मैच फीस का जुर्माना लगा दिया गया है। लेकिन सहायक कोच प्रवीण आमरे (Pravin Amre) को एक मुकाबले के लिए बैन किया गया है। इसके अलावा उनके ऊपर भी मैच फीस का 100% जुर्माना लगा दिया गया है। गौरतलब है कि, कोच प्रवीण आमरे बीच मुकाबले के दौरान मैदान में अंपायर से नो बॉल की अपील करने चले गए थे। जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है।

ये रही सजा की वजह

यह मामला राजस्थान और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले के दौरान देखने को मिला। इस मैच को राजस्थान की टीम ने 15 रनों से जीत लिया था। ये घटना तब घटी जब मैच के आखिरी ओवर में ओबेड मैक्कॉय की तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने एक छक्का जड़ा। यह बॉल फुलटॉस थी जिसे दिल्ली कैपिटल्स नो बॉल बता रही थी। लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया। जिसके बाद इसी को लेकर बीच मुकाबले में विवाद की लहर उठ गई।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story