IPL 2022: भुवनेश्वर कुमार ने बनाया नया आईपीएल रिकॉर्ड, इस मामले में इरफान पठान को पछाड़ा

खेल। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को शानदार गेंदबाजी करने के लिए विश्व भर में जाना जाता है। अब इसी बीच उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वे अब आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस रिकॉर्ड में उन्होंने इरफान पठान जैसे गेंदबाज को भी पछाड़ा दिया है। भुवी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ओवर मेडन डाला था। जिसके बाद उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। इस मैच में भुवी ने एक विकेट भी लिया।
WICKET. BHUVI IS ACING IT AT THE DEATH. Gets Sanjay Yadav with a clever change-up. 🔥@BhuviOfficial | #MIvSRH #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/MDw1MtSy4H
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 17, 2022
आईपीएल मुकाबलों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड प्रवीण कुमार के नाम है। उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए 14 मेडन ओवर डाले हैं। जबकि भुवनेश्वर 11 मेडन ओवर डालने के साथ इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं इरफान पठान तीसरे और जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर मौजूद हैं। इरफान ने 10 मेडन ओवर डाले हैं, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 8 मेडन ओवर फेंके है।
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार का इस सीजन थोड़ी अच्छी लय में नजर आए हैं। उन्होंने अब तक 13 मुकाबलों में 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट झटकना है। अगर भुवी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो अच्छा रहा है। उन्होंने 145 मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 154 विकेट चटकाए हैं। जिसमे उन्होंने 2 बार चार या इससे ज्यादा विकेट भी झटके हैं। बता दें कि, भुवनेश्वर के लिए आईपीएल 2017 बड़ा ही शानदार रहा था। उस दौरान उन्होंने एक सीजन में 26 विकेट लिए थे।