IPL 2022: आरसीबी बनाम केकेआर के बीच आज होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें मैच

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत बड़े शानदार अंदाज में हुई है। आईपीएल में पहला मैच सीएसके बनाम केकेआर (CSK vs KKR) के बीच खेला गया। जबकि दूसरा दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच। आज यानी बुधवार को आरसीबी बनाम केकेआर (RCB Vs KKR) के बीच इस लीग का छठा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बड़ा रोमांचक होने वाला है। क्योंकि दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं। आरसीबी की कमान फाफ डू प्लेसिस के हाथों में है। जबकि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। आइए जानें इन दोनों के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।
1. कब होगा आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मैच?
आरसीबी बनाम केकेआर के बीच 30 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा।
2. किस स्टेडियम में खेला जाएगा आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबला?
आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेले जाने वाला मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा।
3. कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला?
यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
आरसीबी बनाम केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।