IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच आज होगी टक्कर, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 8 मई को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी (SRH vs RCB) के बीच भिड़ंत होगी। जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगी। बता दें कि, इस सीजन हैदराबाद की टीम थोड़ी अच्छी लय में नजर आ रही है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
The #Risers are aiming to put 2️⃣ more points in the bank 🙌🧡#SRHvRCB #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/BZppTvLkwt
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 8, 2022
1. कब होगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी के बीच मैच?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी के बीच खेले जाने वाला मैच आज यानी 8 मई को खेला जाएगा।
2. किस स्टेडियम पर होगी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत?
Wankhede Stadium पर होगी सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी रॉयल्स के बीच मैच?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी के बीच यह मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, निकोलस पूरन, मार्को जेंसन, सीन एबॉट, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ दुबे, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, रविकुमार समर्थ राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स विष्णु विनोद, रोमारियो शेफर्ड, फजलाख फारूखी, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया और सिद्धार्थ कौल।