Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

IPL 2022: बैंगलोर का सामना करेगी लखनऊ की टीम, जानें कब और कहां देखें मैच  

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 19 अप्रैल को एक मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) की टक्कर डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी।

IPL 2022: बैंगलोर का सामना करेगी लखनऊ की टीम, जानें कब और कहां देखें मैच  
X

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 19 अप्रैल को एक मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) की टक्कर डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी। दोनों ही टीमें लय में हैं। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है। आईपीएल में कल यानी सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच टक्कर हुई। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकआर के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी तो रही। लेकिन अंत के ओवेरों में राजस्थान के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 210 रनों पर ऑल आउट कर इस मैच को 7 रन से जीत लिया।

1. कब होगा लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम आरसीबी के बीच मैच?

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाला मैच आज यानी 19 अप्रैल को खेला जाएगा।

2. किस मैदान पर होगी दोनों टीमों के बीच टक्कर?

DY Patil Stadium पर होगी गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर।

3. कितने बजे शुरू होगा लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

4. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को हॉटस्टार पर देखा सकता है।

दोनों टीमों का स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story