Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2021: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा, टॉप तीन में सभी भारतीय काबिज

आईपीएल 14वें सीजन में भारतीय खिलाड़ियों को दबदबा कायम है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप तीन लिस्ट में सभी भारतीय और टॉप तीन बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है।

बल्लेबाजों में सबसे नंबर वन पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन
X

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप तीन (Top 3) में भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowler) का बोलबाला है। इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harsal Patel) सबसे पहले नंबर पर हैं। उनके पास पर्पल कैप (purple cap) बरकरार है। जिसके बाद उन्होंने इस सीजन में अबतक 09 विकेट लिए हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आवेश खान (Avesh khan) और मुंबई इंडियंस (mumbai Indians) के राहुल चाहर (Rahul Chahar) के नाम आठ-आठ विकेट हैं। इस लिस्ट में आवेश दूसरे तो चाहर तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

वहीं इसके अलावा मुंबई इंडियंस (MI) के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) छह विकेट चौथे नंबर पर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) छह विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। इसके साथ ही बता दें कि, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप पांच की लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी गेंदबाज है।

बल्लेबाजों में भी भारतीय खिलाड़ी नंबर वन

दरअसल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को छह विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने फिर से ऑरेंज कैप (Orange Cap) हासिल कर ली है। टूर्नामेंट में उनके नाम अब 57.75 की औसत से 231 रन हो गए हैं।

बता दें कि धवन ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 49 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलने के बाद इस सीजन में पहली बार ऑरेंज कप हासिल की थी। लेकिन आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने उनसे यह कैप वापस ले ली थी। हालांकि, मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 45 रनों की पारी खेलने के बाद धवन ने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली।

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल हैं। उनके नाम 58.67 की औसत से 176 रन हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल (KL rahul) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। राहुल के नाम 40.25 की औसत से 161 रन हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा (Nitish rana) 155 रनों के साथ चौथे नंबर पर और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पांचवें नंबर पर हैं।

और पढ़ें
Next Story