Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2021: KKR और MI के बीच कांटे की टक्कर, जानें दोनों टीमों की संभावित Playing XI

IPL 2021: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को सीजन के ओपनिंग मैच में आरसीबी से हार का समाना करना पड़ा था। जिसके बाद पिछली दो बार से लगातार खिताब जीत रही मुंबई टीम अब पिछली गलतियों से सबक लेकर मैदान पर उतरेगी। वहीं पहली जीत के बाद केकेआर टीम अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।

मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को 6 में सफलता मिली
X

KKR और MI के बीच कांटे की टक्कर

खेल। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का पांचवां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शाम 07: 30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium ) में भिड़ेंगी। वहीं KKR और मुंबई इंडियंस (mumbai Indians) का इस सीजन का ये दूसरा मैच होगा। बता दें कि KKR ने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था। जिसमें हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। वही, मुंबई इंडियंस (MI) को पहले मैच में आरसीबी (RCB) के हाथों शिकस्त मिली थी।

नहीं होंगे ज्यादा बदलाव?

इसके साथ ही केकेआर (KKR) की टीम मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ उन्हीं 11 खिलाड़ियों को उतार सकती है, जो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले थे। यानी टीम में बदलाव होने की उम्मीद कम है। वहीं, एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों (Star Players) वाली मुंबई इंडियंस (MI) की टीम में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पहले मैच में महंगे साबित हुए स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) की जगह आखिरी ग्यारह में अनुभवी पीयूष चावला (Piyush Chawla) को शामिल किया जा सकता है।

आंकड़ों में मुंबई का पलड़ा भारी

वहीं दोनों टीमों के आईपीएल के पिछले सीजन के आकंड़ों (IPL Records) पर नजर डाले तो मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं। मुंबई ने 21 मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता को 6 में सफलता मिली। इसके साथ ही पिछले 5 मैचों में भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा। उसने 4 मैच जीते हैं। जिसके बाद केकेआर मुंबई को हराकर अपना पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी। हालांकि, मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज की है।

दोनों की संभावित Playing XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, पीयूष चावला, मार्को जेनसेन।

और पढ़ें
Next Story