IPL 2020: लॉकडाउन के साथ IPL स्थगित, आयोजन को लेकर बन रही है ये संभावनाएं
IPL 2020: लॉकडाउन के बढ़ने के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) आज या कल इसको लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है कि आखिर आईपीएल 2020 को लेकर क्या फैसला लिया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर बीसीसीआई के पास कौन कौन से विकल्प मौजूद है।

IPL 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन की अवधि 3 मई (Lockdown Extend Till 3rd May) तक बढ़ाने की घोषणा की। इसी के साथ आईपीएल (IPL 2020) पर संशय खत्म हो गया है कि ये इस महीने से भी शुरू हो पाएगा या नहीं। अब आईपीएल 3 मई तक तो कम से कम शुरू नहीं हो सकता, ऐसे में आईपीएल के आयोजन पर कई खतरे मंडराने लगे हैं।
लॉकडाउन के बढ़ने के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) आज या कल इसको लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है कि आखिर आईपीएल 2020 को लेकर क्या फैसला लिया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर बीसीसीआई के पास कौन कौन से विकल्प मौजूद है।
सितम्बर/अक्टूबर में शुरू हो सकता है आईपीएल
अक्टूबर में आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होना है, लेकिन इसको लेकर भी संशय बना हुआ है क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के चलते कई दिसम्बर तक होने वाले कई बड़े टूर्नामेंट्स रद्द किए जा चुके हैं। भारत में अगर तब तक कोरोनावायरस को लेकर स्थिति सुधरती है, तो बेशक इसमें विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएं लेकिन आईपीएल 2020 का आयोजन अक्टूबर में भारतीय खिलाडियों के साथ शुरू किया जा सकता है। हालांकि इस दौरान भी आयोजकों को दर्शकों से संबंधित कई सारे नियम बनाने की जरुरत पड़ेगी।
आईपीएल को करना होंगा कैंसिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हुए संबोधन में कहा है कि अगर 3 मई तक भी स्थिति नहीं सुधरी और नए केस आए, तो मुश्किल होगी। संकेत साफ है कि लॉकडाउन उस उस स्थिति में बढ़ सकता है, अगर कोरोना के नए केस सामने आते रहें। आईपीएल 2020 अगर अक्टूबर में भी नहीं शुरू किया गया तो, बीसीसीआई के पास इसे रद्द करने का ही विकल्प बचेगा, क्योंकि ऐसे में आईसीसी का क्रिकेट केलिन्डर प्रभावित होगा। वैसे भी अगले वर्ष की शुरुआत में तो आईपीएल 2021 को लेकर ही तैयारी शुरू होने लग जाएगी। ऐसे में आईपीएल 2020 को कैंसिल करना ही एकमात्र उपाय बच जाएगा।
बिना दर्शकों के होंगे आईपीएल मैच!
हालांकि बीसीसीआई के लिए बिना दर्शकों के साथ मैच कराना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लेकिन अगर बीसीसीआई चाहे तो ऐसा कर सकता है, और बिना दर्शकों के मैच करा सकता है। हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी ऐसा ही मैच खेला था, लेकिन उस मैच में कई तरह की परेशानियां सामने आई थी। इनको देखते हुए तो मुश्किल लगता है कि बीसीसीआई बिना दर्शकों के मैच करवाने वाले विकल्प को चुन सकता है।