Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2020 : जानिए कैसे खरीदें आईपीएल 2020 की ऑनलाइन टिकट, ये होगी आईपीएल टिकट की प्राइस लिस्ट

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को लेकर आधिकारिक शेड्यूल जारी हो चुका है। आईपीएल 2020 की शुरुआत और फाइनल मैच दोनों मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। जानिए आईपीएल 2020 की ऑनलाइन टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।

IPL 2020 : जानिए कैसे खरीदें आईपीएल 2020 की ऑनलाइन टिकट, ये होगी आईपीएल टिकट की प्राइस लिस्ट
X
IPL 2020 : आईपीएल 2020 टिकट

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पूरा शेड्यूल आ चुका है। सभी आईपीएल टीमों के मैच कब और कहां होंगे इसकी जानकारी सभी क्रिकेट प्रशंसकों को मिल गई है। अब क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल 2020 के टिकट्स के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि आईपीएल टिकट्स मिलना एक चुनौती होती है और उससे भी बड़ी चुनौती ये होती है कि आईपीएल मैचों में अपने बजट के हिसाब से टिकट मिल पाए।

आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है जिसमें पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता टीम (मुंबई इंडियंस) और रनरअप (चेन्नई सुपर किंग्स) के बीच होगा। आईपीएल 2020 का ओपेनिंग मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

आईपीएल टिकट प्राइस लिस्ट (IPL 2020 Tickets Price List)

आईपीएल टिकट की कीमत 1 हजार से शुरू होती है जो 50 हजार तक जाती है। आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में स्टैंड्स के हिसाब से टिकट प्राइस तय किया जाता है। आईपीएल टिकट खरीदते समय अधिकतर लोग चाहते हैं कि उन्हें 1 हजार से 5 हजार वाली आईपीएल टिकट्स मिल जाए लेकिन आईपीएल टिकट की बिक्री शुरू होते ही सबसे पहले इन्ही कीमतों की टिकट्स सोल्ड आउट हो जाती है।

इसलिए आप भी आईपीएल 2020 टिकट खरीदना चाहते हैं और चाहते हैं कि अच्छे कीमत पर आईपीएल टिकट मिल जाए तो आपको भी जल्दी से जल्दी टिकट खरीद लेना चाहिए।

Also Read : विराट कोहली ने फॉलोवर्स के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी छोड़ा पीछे

आईपीएल 2020 टिकट (IPL 2020 Tickets Online)

अगर आप भी आईपीएल टिकट्स ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप आईपीएल की टिकट पार्टनर साइट पर जा सकते हैं। आईपीएल की टिकट्स आपको बुक माय शो, इनसाइडर, पेटीएम आदि पर जाकर ऑनलाइन टिकट्स खरीद सकते हैं (जिसके लिंक आपको नीचे मिल जाएंगे)।

हालांकि अभी आईपीएल 2020 के टिकट्स की बिक्री शुरू नहीं की गई है लेकिन फिर भी आपको चेक करते रहना पड़ेगा क्योंकि आईपीएल टिकट की बिक्री शुरू होते ही अधिकतर टिकट बिक जाती है।

Also Read : इन दो मामलों में रोहित शर्मा लगाएंगे दोहरा शतक, देखिए क्या है वो रिकॉर्ड

यहां से खरीदें आईपीएल टिकट्स (Buy IPL 2020 Tickets)

इन लिंक पर जाकर खरीदें आईपीएल 2020 की टिकट्स

बुक माय शो (Book My Show)

पेटीएम (Paytm)

इनसाइडर (Insider.in)

इवेंट नाउ (Events Now)

और पढ़ें
Next Story