IPL 2020: नए नियमों से बदलेगा पूरा खेल, जाने क्या है Concussion नियम
IPL 2020: आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल की मीटिंग में आईपीएल 2020 की तैयारियों पर फाइनल चर्चा हुई। मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मौजूद रहे> जिन्होंने मीटिंग के बाद कई महत्वपूर्ण सवालों से पर्दा उठाया। गांगुली ने फाइनल मैच की जगह के आलावा नए कन्कशन नियम के बारे में भी जानकारी दी।

IPL 2020: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को घोषणा कर दी है कि आईपीएल 2020 का फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सौरव गांगुली ने आईपीएल की गवर्निंग कॉउन्सिल मीटिंग के बाद बताया कि आईपीएल 2020 में क्या कुछ खास होगा और रात्रि मैच का समय क्या होगा।
भारत में क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल 2020 शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीँ सौरव गांगुली इस बात पर से भी पर्दा उठाया कि मैच के समय में कोई भी बदलाव नहीं होगा। आईपीएल 2020 में जो नियम शामिल किए जा रहे हैं उससे आईपीएल टीम, क्रिकेटर, और प्रशंसकों को भी फायदा पहुंचेगा आइए जानते हैं कैसे।
आईपीएल कन्कशन नियम (IPL Concussion Substitute)
आईपीएल में इस बार कन्कशन नियम को शामिल किया जा रहा है। आपको बता दें कि कनक्शन नियम के तहत अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसकी जगह पर अन्य खिलाड़ी मैच में शामिल हो सकता है। इस नियम से फायदा टीम को और खिलाड़ी को होगा क्योंकि आईपीएल के मैच लगातार चलते हैं जिसके चलते खिलाड़ी के चोटिल होने का खतरा अधिक रहता है।
अब अगर खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसका खामियाजा टीम को नहीं भुगतना पड़ेगा क्योंकि अब कन्कशन नियम के तहत उस खिलाड़ी की जगह अन्य खिलाड़ी मैच खेलने मैदान पर उतर सकता है।
आईपीएल डबल हेडर मैच
आईपीएल 2020 में सिर्फ 5 दिन ऐसे होंगे जिसमे दो मैच आयोजित किए जाएंगे। दिन में होने वाले आईपीएल मैचों में दर्शक इतना आनंद नहीं उठा पाते जितना रात वाले मैचों में, वजह रात के समय अधिकतर लोग ऑफिस आदि जगह से लौटकर घर पहुंच जाते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भी दिन रात्रि टेस्ट मैच कराने का लक्ष्य दर्शकों को आकर्षित करना ही है। अब आईपीएल 2020 में सिर्फ 5 दिन डबल हेडर मैच आयोजित होंगे। जल्द ही आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
आईपीएल 2020 टाइमिंग (IPL 2020 Timing)
पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि रात्रि के मैचों को 8 बजे की बजाय साढ़े 7 बजे शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। लेकिन मीटिंग के बाद सौरव गांगुली ने इसकी भी पुष्टि की है कि मैच पहले की तरह 8 बजे ही शुरू होगा। आईपीएल में शाम को होने वाले मैच को खत्म होने में 11 और कभी कभी 12 भी बज जाते हैं इसलिए उम्मीद लगाई जा रही थी कि मैच थोड़ा पहले शुरू करने पर फैसला हो सकता है।