Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2020 : आईपीएल फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए किया गया स्थगित

IPL 2020 : कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में सभी क्रिकेट लीग स्थगित हो गई है, ऐसे में आईसीसी और सभी क्रिकेट बोर्ड के लिए इन मैचों और लीगों को री-शेड्यूल करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि आने वाले समय में पहले तय किए गए इवेंट भी होने है। बीसीसीआई भी आईपीएल 2020 को लेकर अभी चिंतित है, और इसके आयोजन पर फैसला कर रहा है।

IPL 2020 पर अगले 10 दिनों में होगी मीटिंग, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
X
IPL 2020

IPL 2020 : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण IPL 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी आईपीएल के होने की संभावना कम दिख रही है। बीसीसीआई (BCCI) अब अक्टूबर-नवंबर में इस लीग को आयोजित कराने पर सोच रही है, लेकिन यह तभी संभव है जब इस साल के अंत में होने वाला आईसीसी टी-20 विश्व कप स्थगित हो। इस संबंध में आईसीसी अधिकारियों का कहना है कि टी-20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर किसी तरह की बातचीत नहीं की गई है, इसे इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ही आयोजित किया जाएगा।

इस समय सीमाओं पर प्रतिबंध

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'इस समय सीमाओं पर प्रतिबंध है। ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए अपने आप को बंद कर लिया है। इससे स्थिति बदल सकती है। ग्रेट ब्रिटेन भी इसे लागू कर सकता है। इस स्थिति में अक्टूबर-नवंबर ही एक सुरक्षित समय लगता है, लेकिन इस समय टी-20 विश्व कप होगा।'

अक्टूबर तक खत्म होने की संभावना

अधिकारी ने कहा, 'अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर विश्व कप स्थगित करती है, तभी हम अक्टूबर-नवंबर में इसके बारे में सोच सकते हैं क्योंकि अगर मान लीजिए की सभी देशों ने अभी से छह महीने का लॉकडाउन कर दिया तो वो अक्टूबर में खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके लिए कोरोनावायस का रुकना जरूरी है और चीजें इंसान के काबू में आना जरूरी है।'

वर्ल्ड कप स्थगन अंतिम विकल्प

अधिकारी ने कहा, 'आईसीसी के लिए विश्व कप स्थगित करना भी अंतिम विकल्प होगा क्योंकि विश्व कप को 2020 से 2022 में ले जाना होगा क्योंकि 2021 में कोई जगह नहीं है। इसलिए इस समय यह सब कुछ काफी दूर की बात है, लेकिन हां, आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर के समय की बात की गई है।

और पढ़ें
Next Story