Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

महिला क्रिकेटर जेमिमा ने धोनी कोहली से नहीं, बल्कि इस क्रिकेटर से बात करने की जाहिर की इच्छा

Jemimah Rodrigues : महिला क्रिकेटर जेमिमा ने न ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया और न ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian Cricket Captain Virat Kohli) का। महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज ने इस पर आमिर खान (Aamir Khan) का नाम लिया। जी हां आमिर खान को क्रिकेटर जेमिमा ने उस क्रिकेटर के रूप में चुना, जिनसे वो फोन पर बात करना चाहेंगी।

वीमेन IPL को लेकर बोली जेमिमा रोड्रिगेज, कहा - शेफाली वर्मा भी आईपीएल की वजह से भारतीय टीम में आई !
X

Jemimah Rodrigues : भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian Women Cricketer) जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने आईसीसी द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब मजाकिए अंदाज में दिया। आईसीसी (ICC) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि अगर आपको एक क्रिकेटर्स से फोन पर बात करनी हो, तो वो क्रिकेटर कौन सा होगा।

इस पर महिला क्रिकेटर जेमिमा (Indian Women Cricketer Jemimah) ने जवाब दिया, लेकिन उन्होंने न ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया और न ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian Cricket Captain Virat Kohli) का। महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज ने इस पर आमिर खान (Aamir Khan) का नाम लिया। जी हां आमिर खान को क्रिकेटर जेमिमा ने उस क्रिकेटर के रूप में चुना, जिनसे वो फोन पर बात करना चाहेंगी।

Also Read- Shami की पत्नी Hasin Jahan वीडियो बनाकर बोली- कुत्ते भौंकते रहेंगे

लगान मूवी में आमिर खान ने की थी शानदार बल्लेबाजी

जेमिमा ने आमिर खान की लगान मूवी का फोटो शेयर करते हुए कहा कि मै आमिर खान का नाम लूंगी, उन्होंने हमें लगान देने से बचाया था। जैसा आप जानते हैं कि आमिर खान (Bhuvan) बॉलीवुड मूवी लगान (Lagaan Movie) में एक गांव के निवासी बने थे, और मूवी में ब्रिटिश से एक मैच भी आयोजित हुआ था। इस मैच में आमिर खान गांव की टीम के कप्तान होते हैं, और शानदार बल्लेबाजी के दम पर अंग्रेजो को हराते हैं।

और पढ़ें
Next Story