भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज युवराज सिंह ने आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। युवराज सिंह ने कहा कि पच्चीस साल बाद 22 गज की दूरी और लगभग 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को चालू और बंदल करने के बाद मैने आगे बढ़ने का फैसला किया है। इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, कैसे गिरना है, धूल फांकन है, फिर से उठना है और आगे बढ़ना है।

भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज युवराज सिंह ने मुंबई में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।
Yuvraj Singh announces retirement from International cricket pic.twitter.com/RQbumXn4Pa
— ANI (@ANI) June 10, 2019
युवराज सिंह ने कहा कि पच्चीस साल बाद 22 गज की दूरी और लगभग 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को चालू और बंदल करने के बाद मैने आगे बढ़ने का फैसला किया है। इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, कैसे गिरना है, धूल फांकना है, फिर से उठना है और आगे बढ़ना है।
Yuvraj Singh: After 25 years in and around the 22 yards and almost 17 years of international cricket on and off, I have decided to move on. This game taught me how to fight, how to fall, to dust off, to get up again and move forward pic.twitter.com/NI2hO08NfM
— ANI (@ANI) June 10, 2019
बता दें कि युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे। लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण उनका इस बार चयन नहीं हो पाया था। युवराज सिंह भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App