Video: शिखर धवन का लेटेस्ट एक्सरसाइज वीडियो, घर पर खुद को फिट रखने के लिए कर रहे हैं ट्रेनिंग
Shikhar Dhawan Video : भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर शिखर धवन ने शेयर किया है। शिखर धवन घर पर फिटनेस कोच के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। शिखर धवन वीडियो में बैलेंसिंग एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहे हैं।

कोरोनावायरस की वजह (coronavirus in india) से भारत में क्रिकेट बंद है, जबकि कई देशों ने अब क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग की इजाजत दे दी है। इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच तो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट सीरीज भी शुरू हो चुकी है, वहीं भारत में फिलहाल क्रिकेट शुरू करने पर अभी कोई जल्दबाजी नहीं है।
भारत कोरोनावायरस के सर्वाधिक मामलों में टॉप 3 देशों में शामिल है, ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स को मैदान पर लाना काफी मुश्किल है। बेशक भारतीय क्रिकेटर्स करीब 4 महीनों से अपने अपने घरों में हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और अन्य क्रिकेटर्स अकसर ही सोशल मीडिया पर जिम की वीडियो पोस्ट करते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर शिखर धवन ने शेयर किया है। शिखर धवन घर पर फिटनेस कोच के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। शिखर धवन वीडियो में बैलेंसिंग एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे इससे पहले भी शिखर धवन ने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमे वह घर पर एक्सरसाइज करते हुए नजर आते हैं।
View this post on InstagramBalancing act with home training sessions ⚖️💪 @smartstrengthindia @sachinnrana
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on