Mohammed Siraj Birthday : मोहम्मद सिराज गेंदबाज नहीं बल्लेबाज बनना चाहते थे, जानिए उनसे जुड़े कुछ अनदेखे पहलू
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आज 26वां जन्मदिन है। हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद सिराज को आईपीएल में सबसे पहले हैदराबाद टीम ने खरीदा था। मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीदा था।

Mohammed Siraj Birthday : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1996 को हैदराबाद में हुआ था। मोहम्मद सिराज गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे, और उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक थे।
मोहम्मद सिराज का सबसे पहले आईपीएल में सिलेक्शन हुआ था, इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जगह बनाई, हालांकि युवा गेंदबाज ने अभी अधिक इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। मोहम्मद सिराज ने 1 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेले हैं। मोहम्मद सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हैं। आइए जानते हैं मोहम्मद सिराज के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी हुई 6 खास बातें-
बतौर बल्लेबाज शुरुआत किया था करियर
• मोहम्मद सिराज क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज आए थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने बल्लेबाजी से अधिक गेंदबाजी में फोकस किया और आज उन्हें तेज गेंदबाज के रूप में ही जाना जाता है।
• मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे, और शुरूआती दिनों में उन्होंने बहुत गरीबी देखी है।
• मोहम्मद सिराज के फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली, मिचेल स्टार्क और डेल स्टेन हैं।
• मोहम्मद सिराज हैदराबाद से हैं, और उनकी पसंदीदा डिश हैदराबादी बिरयानी है।
• मोहम्मद सिराज बॉलीवुड मूवी के बड़े फैन हैं, और बॉलीवुड में उनको सबसे अधिक पसंद किंग खान (शाहरुख खान) है।
• मोहम्मद सिराज को आईपीएल में सबसे पहले हैदराबाद टीम ने खरीदा था। मोहम्मद सिराज को हैदराबाद ने 2016 में 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा था।