पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माधव आप्टे का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Madhav Apte Death News भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माधव आप्टे का 86 वर्ष की उम्र में सोमवार सुबह 6 बजकर 9 पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माधव आप्टे का 86 वर्ष की उम्र में सोमवार सुबह 6 बजकर 9 पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, माधव आप्टे के निधन की जानकारी उनके परिवार ने दी।
I am in mourning at the passing of Shri Madhav Apte. Deep, genuine cricket lover, quality batsman himself (7 tests at an avg of 49.3), and a classy, dignified human being. From an era where love for the game was unconditional. Wonderful host, great story-teller.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 23, 2019
माधव आप्टे के बेटे वामन आप्टे ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि पिताजी को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
बता दें कि माधव आप्टे ने भारत की तरफ से 7 टेस्ट मैच में 1 शतक और 3 अर्धशतक से 542 रन बनाए। आप्टे का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 163 रन का है। उन्होंने पोली उमरीगर, मांकड़, रूसी मोदी और विजय हजारे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों मैच खेले हैं और वह सीसीआई के अध्यक्ष भी रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App