Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Indian Cricket Team को 2021 में नहीं मिलेगा आराम, एक के बाद एक खेलने होंगे कई मैच- जानिए पूरा शेड्यूल

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम का 2021 क्रिकेट केलिन्डर (India Cricket Calendar 2021) बहुत ही व्यस्त होने वाला है। वर्ष 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग 15 टेस्ट मैच खेलने पड़ सकते हैं। आइए देखते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का 2021 में क्या शेड्यूल रहने वाला है!

Indian Cricket Team को 2021 में नहीं मिलेगा आराम, एक के बाद एक खेलने होंगे कई मैच- जानिए पूरा शेड्यूल
X

Indian Cricket Team 2021 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ष 2020 क्रिकेट के लिहाज से अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इस वर्ष कोरोनावायरस (Covid 19 In India) की वजह से पहले साउथ अफ्रीका दौरा रद्द हुआ उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग स्थगित (IPL 2020 Postponed) हो चुका है। इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप (ICC T20 Cricket World Cup 2020) पर भी पर भी स्थगित का खतरा मंडरा रहा है।

बेशक भारतीय क्रिकेटर इस वर्ष पूरी तरह से आराम कर रहे है! लेकिन अगले वर्ष ऐसा नहीं होगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम का 2021 क्रिकेट केलिन्डर (India Cricket Calendar 2021) बहुत ही व्यस्त होने वाला है। वर्ष 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग 15 टेस्ट मैच खेलने पड़ सकते हैं। आइए देखते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का 2021 में क्या शेड्यूल रहने वाला है!

टेस्ट मैच से 2021 की शरूआत करेगी भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2021 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के साथ करेगी, हालांकि चार टेस्ट मैच की यह सीरीज दिसम्बर में शुरू होगी, इसका आखिरी मैच जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम स्वदेशी जमीं पर इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, ये सीरीज जनवरी से मार्च के बीच खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगी। आईपीएल 2021 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान से भी तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

आईपीएल के बाद होगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

आईपीएल 2021 के समापन के बाद जून में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच इंग्लैंड में रैंकिंग की टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाएगा। फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम प्रबल दावेदार है, क्योंकि फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम अंक तालिका में टॉप पर है और टीम का प्रदर्शन भी बेहतर है।

इंग्लैंड दौरे पर खेलने हैं पांच टेस्ट

इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अगस्त से सितम्बर तक चलने वाली ये सीरीज इंग्लैंड में ही खेली जाएगी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा। इसके बाद भारत को नवम्बर-दिसम्बर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपनी ही सरजमीं पर 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं। साल के अंत (दिसम्बर) में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी, यहां टीम 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगी।


और पढ़ें
Next Story