Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कोहली बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, पुजारा चौथे स्थान पर बरकरार

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैकिंग में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

क्या विराट कोहली रांची में ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
X
Can Virat Kohli break these records in Ranchi

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए। कोहली के 928 अंक हो गए हैं। अब वह स्मिथ से पांच अंक आगे हैं, उनके 931 से घटकर 923 अंक हो गए हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने चौथा स्थान बरकरार रखा है जबकि अंजिक्य रहाणे ताजा रैंकिंग में एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गए हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर हैं और वह भारतीय गेंदबाजों में सबसे आगे हैं। सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी नौवें स्थान पर बने हुए हैं। मोहम्मद शमी एक पायदान चढ़कर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन न होने की वजह से रोहित को नुकसान पहुंचा। फिलहाल भारत के कुल 3 बल्लेबाज टॉप 10 में हैं। चेतेश्वर पुजारा चौथे और अजिंक्य रहाणे छठे नंबर पर हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story