Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs ENG : भारत ने जीता दूसरा T20, विराट की मुश्किलें फिर बढ़ी

भारत ने शनिवार को दूसरे T20 मैच में इंग्लैंड को 49 रन से हराकर सीरीज 2-0 अपने नाम कर ली। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इंग्लैंड की टीम 121 रन बनाकर ही आउट हो गयी।

IND vs ENG: India won the second T20, Virat
X

IND vs ENG : भारत ने जीता दूसरा T20, विराट की मुश्किल फिर बढ़ी

टीम इंडिया (Team India) ने शनिवार को हुए दूसरे T20 मैच में इंग्लैंड (England) को 49 रन से हराकर तीन T20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली हैं। इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था। इन रनों को देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे भारत के लिए जीतना शायद थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं। लेकिन भारत की दमदार बॉलिंग के चलते टीम ने इंग्लैंड को 17 ओवर में सिर्फ 121 रन पर ही ढेर कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया में एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया था। लेकिन अब उसी टीम ने T20 में सीरीज जीत कर उस हार का बदला ले लिया हैं।

टीम इंडिया के बॉलर्स का शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़े हीरो साबित हुए भुवनेश्वर कुमार। भुवी ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम के तीन विकेट लिए। भुवी ने पहली बॉल पर जैसन रॉय को स्लिप में कप्तान रोहित के हाथो कैच कराया। इस विकेट के गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम संभल नहीं पायी और उसके बाद टीम ने एक-एक करके अपने सारे विकेट गवा दिए। इसके लिए भुवी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। तो वहीं हार्दिक पंड्या और हर्षल को भी १-१ विकेट मिला।

बल्लेबाजों का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने मैच में बॉलिंग में तो अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया। लेकिन बल्लेबाजी में जडेजा के अलावा कोई और नहीं चल पाया। जडेजा ने 29 बॉल पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित ने ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करके 49 रन की साझेदारी पारी खेली। रोहित ने 20 बॉल पर 31 रन में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट का इस मैच में भी खराब प्रदर्शन अब एक चिंता का विषय बन गया हैं। सूर्यकुमार यादव ने 11 बॉल में 15 और पिछले मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या ने 15 बॉल में 12 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 17 बॉल में 12 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि हर्षल पटेल ने 6 बॉल में 13 रन बनाये।

और पढ़ें
Next Story