ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कायम भारत का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कायम भारत का दबदबा
X
India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार चार बार टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है। भले ही अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा ड्रॉ रहा हो।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा। इसके साथ ही Rohit Sharma एंड कंपनी ने टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने लगातार चौथी बार Border-Gavaskar Trophy पर कब्जा किया है। चौथे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतकों की बदौलत पहली पारी में 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने बोर्ड पर 571 रन लगाकर 91 रन की बढ़त ले ली, जबकि Australia खेल के आखिरी दिन 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाया था। ऐसे में मैच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा था, जिसके चलते दोनों कप्तानों ने आपसी सहमति से मैच ड्रॉ घोषित कर दिया।

मालूम हो पहले 3 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते दिखे, लेकिन मुश्किल पिच पर भी Usman Khawaja ने 2 अर्धशतक जड़े। वहीं, अहमदाबाद में अच्छी पिच मिलने के बाद उन्होंने इस सुनहरे मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। Khawaja ने 180 रनों की शानदार पारी खेली। उनका साथ देते हुए कैमरून ग्रीन ने भी 170 गेंदों में 114 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत मेहमान टीम ने इस सीरीज में पहली बार 400 का आंकड़ा पार किया और 480 रन बोर्ड पर लगा दिए। 480 रनों के जवाब में भारत बल्लेबाजों से भी कुछ बड़ी पारियों की दरकार थी, जिसे Shubman Gill और Virat Kohli ने पूरा किया।

शुभमन ने 128 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। दूसरी ओर, विराट कोहली ने 186 रन की पारी खेल अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां इंटरनेशनल शतक लगाया।

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती

पिछली 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है। चाहे घर में हो या विदेश, टीम इंडिया ने इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर खिताब अपने पक्ष में किया है। Ahmedabad Test का नतीजा भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहा था, उसने भारत की उम्मीदों को लगभग चकनाचूर कर दिया। ऐसे में कप्तान रोहित ने रविचंद्रन अश्विन का बखूबी इस्तेमाल किया। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 500 से ज्यादा रनों की तलाश थी, लेकिन 480 पर ही टीम सिमट गई। बाद में, शुभमन और विराट ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को वापसी दिलाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story