WI vs IND T20 Match: भारत आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगा, जानें प्लेइंग इलेवन और Live Streaming तक पूरी डिटेल्स

WI vs IND: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट (Test) और वनडे सीरीज (ODI Series) पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब टी20 सीरीज (T20 Series) खेलने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की शुरूआत करेगी। टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे। टीम के सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है।
रोहित-कोहली को आराम
रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है, जबकि अगले साल अमेरिका (United States of America) और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) की तैयारियों के लिए टीम प्रबंधन नए खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका देना चाहता है, जिससे टी20 विश्व कप से पहले एक नई टीम को तैयार किया जा सके।
शाम साढ़े सात बजे होगा प्रसारण
हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारत की टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) करेंगे। भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम करीब 07:30 बजे होगा। वहीं, इस टी20 मैच की लाइव प्रसारण (Live Telecast) डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर किया जाएगा और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) जियो सिनेमा एप (Jio Cinema App) और फैनकोड एप (Fancode) कर की जाएगी।
ALSO READ: जसप्रीत बुमराह की वापसी पर कैफ का बयान, कहा - ऐसे में भारत हार सकता है विश्व कप
भारत और वेस्टइंडीज की टी20 टीम
वेस्टइंडीज टी20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (Kyle Mayers), जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles), रोस्टन चेज (Roston Chase), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer), जेसन होल्डर (Jason Holder), शाई होप (Jason Holder), अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस।
भारत की टी20 टीम: ईशान किशन (Ishan Kishan), शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), तिलक वर्मा (Tilak Varma), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (Sanju Samson), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल (Axar Patel), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार