Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs WI T20 : कप्तान कोहली के आगे बेबस हुआ वेस्टइंडीज, भारत की शानदार जीत

शिमरोन हेटमेयर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 207 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

India vs West Indies 1st T20 Live Score hyderabad
X
India vs West Indies 1st T20 Live Score hyderabad

शिमरोन हेटमेयर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 207 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने विराट कोहली के शानदार 94 रन व केएल राहुल के 62 रन की बदौलत भारत ने 18.4 ओवरों में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए तीन मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने सपाट पिच पर शुरू से आक्रामक तेवर अपनाये रखे। इविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 31 रन का योगदान दिया जबकि हेटमेयर (56 रन) और कप्तान कीरेन पोलार्ड (37 रन) भी पूरे रंग में दिखे। कैरेबियाई बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

लक्ष्य का पीछा करने में भारत के अच्छे रिकार्ड और बाद में गेंदबाजी करते हुए ओस के प्रभाव को ध्यान में रखकर विराट कोहली ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दीपक चाहर ने पारी के दूसरे ओवर में ही लेंडल सिमन्स को पहली स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। भारत के खिलाफ इससे पहले दो शतक लगाने वाले लुईस आक्रामक मूड में दिख रहे थे।

गेंदबाजी का आगाज करने वाले वाशिंगटन सुंदर का स्वागत उन्होंने चौके और छक्के से किया था। चाहर ने अपने दूसरे ओवर में शार्ट पिच गेंद करने का खामियाजा भुगता तथा लुईस और किंग दोनों ने उन पर छक्के लगाये। लुईस ने भुवनेश्वर कुमार का स्वागत भी छक्के से किया जिससे पांचवें ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया।

सुंदर का छोर बदलकर गेंदबाजी के लिये आये और वह लुईस को चकमा देकर पगबाधा आउट करने में सफल रहे जिन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाये। किंग और हेटमेयर ने हालांकि आक्रामकता बरकरार रखी। हेटमेयर ने कुछ गगनदायी छक्के लगाये। इनमें युजवेंद्र चहल की गुगली पर लगाया गया छक्का दर्शनीय था।

जडेजा ने किंग को स्टंप आउट करवाकर भारत को तीसरी सफलता दिलायी लेकिन अब पोलार्ड क्रीज पर थे जिन्होंने शिवम दुबे की मध्यम गति की शार्ट पिच गेंदों का पूरा लुत्फ उठाया। हेटमेयर को भारतीय स्पिनर परेशान नहीं कर पाये। उन्होंने चहल पर छक्का जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। इस बीच सुंदर ने दो बार उनके कैच भी छोड़े। रोहित ने भी पोलार्ड को जीवनदान दिया और गेंद छह रन के लिये चली गयी।

हालांकि इन दोनों की पारियों का अंत चहल ने ही किया जिन्होंने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किये। रोहित ने भी मौके चूकने की भरपायी करते हुए 18वें ओवर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर हेटमेयर का कैच लपका। इसके बाद चहल ने पोलार्ड के लेग स्टंप उखाड़ दिये जिससे वेस्टइंडीज की 200 रन पार करने की उम्मीद भी कम दिख रही थी। लेकिन जेसन होल्डर ने 24 और दिनेश रामदीन ने 11 रन की नाबाद पारियां खेलकर टीम को 200 रन के पार कराया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story