Asia Cup 2023: यदि फाइनल में रिजर्व डे पर हुई बारिश तो, जानें कैसे निकलेगा मैच का नतीजा

Asia Cup 2023: यदि फाइनल में रिजर्व डे पर हुई बारिश तो, जानें कैसे निकलेगा मैच का नतीजा
X
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। यदि एशिया कप फाइनल के रिजर्व डे पर भी बारिश का खलल पड़ता है, तो इस दशा में दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जायेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भी बारिश ने खलल डाल दी है। यही वजह है कि मैच अपने समयानुसार शुरू नहीं हो पाया। बारिश के वजह से इस मैच में देरी हुई है। हालांकि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा है। यदि खराब मौसम की स्थिति मैच रोकना पड़ता है तो खेल सोमवार को वहीं से शुरू होगा जहां मैच रुका था। हालांकि बारिश को देखस्ते हुए मैदान के हर क्षेत्र को ठीक से कवर किया गया है ताकि बारिश के ब्रेक के बाद खेल जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो

यदि एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) के रिजर्व डे पर भी बारिश का खलल पड़ती है, तो इस दशा में दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जायेगा। और दोनों टीमों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी साझा कर दी जाएगी। यह पहली बार नहीं होगा जब किसी टीम को संयुक्त रूप से ट्रॉफी दी जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) का 2002 में भी फाइनल बारिश की वजह से बाधित हुआ था। जिसके बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए फाइनल में विजेता

1988- भारत

1991- भारत

1995- भारत

1997- श्रीलंका

2004- श्रीलंका

2008- श्रीलंका

2010- भारत

Also Read: IND vs SL Asia Cup 2023 Final Live: ताश के पत्तों की तरह बिखड़ती श्रीलंका, सिर्फ 8 रन पर गंवाए 4 विकेट, पढ़ें अपडेट्स...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story