Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs SA: रोहित को पीछे छोड़कर विराट बने T20 के नए 'किंग', दूसरे T20 में बने सभी प्रमुख रिकॉर्ड पर एक नजर

India vs South Africa 2nd T20 Records भारत ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इस दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। आगे जानते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स के बारे में।

IND vs SA: रोहित को पीछे छोड़कर विराट बने T20 के नए किंग, दूसरे T20 में बने सभी प्रमुख रिकॉर्ड पर एक नजर
X

Ind vs Sa 2nd T20 Records बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में कप्तान विराट कोहली के 72 रनों की पारी की बदौलत भारत ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। आगे जानते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स के बारे में।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मैच में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर

रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली के अब 71 टी20 मैचों में 2441 रन हैं जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है। जबकि रोहित शर्मा ने 97 टी20 मैचों में 2434 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।

22वां अर्धशतक लगाने के साथ ही विराट कोहली रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में सबसे आगे निकल गए। रोहित शर्मा ने 21 बार (17 अर्धशतक + 4 शतक) 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।

भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर पहली बार टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को हराया। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि साउथ अफ्रीका महज 5 मैच जीतने में सफल रहा है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story