Ind vs SA 1st Test: तीसरे तीन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरे
Ind vs SA 1st Test Live Score: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (India vs South Africa 1st Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही है।

India vs South Africa 1st Test day 3 Live Score Updates भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच (India vs South Africa 1st Test) विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 118 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए हैं। केशव महाराज (Keshav Maharaj) 03 और सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) 12 रन बनाकर नाबाद है।
India vs South Africa 1st Test day 3 Live Score Updates
तीसरे तीन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरे
साउथ अफ्रीका का स्कोर 400 के करीब
साउथ अफ्रीका को लगा 8वां झटका, वर्नोन फिलेंडर बिना खाता खोले आउट
साउथ अफ्रीका को लगा 7वां झटका, क्विंटन डी कॉक 111 रन बनाकर आउट
साउथ अफ्रीका को लगा छठा झटका, डीन एल्गर 160 रन बनाकर आउट
यह टेस्ट में चौथी बार है जब एक ही टेस्ट में 150 से अधिक का स्कोर 3 सलामी बल्लेबाजों ने बनाया है। मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा के बाद अब डीन एल्गर भी इस लिस्ट में शामिल हुए।
डीन एल्गर ने 150 रन पूरे किए
साउथ अफ्रीका का स्कोर 300 के पार
साउथ अफ्रीका को लगा 5वां झटका, कप्तान डू प्लेसी भी आउट
साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 के पार, डीन एल्गर शतक के करीब
साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार, फाफ डू प्लेसी और डीन एल्गर क्रीज पर
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका, टेंबा बावुमा 18 रन बनाकर आउट
भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 रन बनाए। इसके अलावे रोहित शर्मा ने 176, कप्तान विराट कोहली ने 20 और रवीन्द्र जडेजा ने 30 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया जबकि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया हालांकि वह पहले दोहरे शतक से चूक गए। इस दोनों के अलावे कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चला।
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों कगीसो रबाडा और वर्नोन फिलेंडर के साथ उतरा है। भारत ने रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। 22 महीने बाद रिद्धिमान साहा की वापसी हुई है। उन्हें ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन
साउथ अफ्रीका प्लेइंट इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान) एडेन मार्करम, डीन एल्गर, थूनिस डी ब्रूयन, टेंबा बावुमा, कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, डेन पीइट, वर्नोन फिलेंडर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App