India vs Australia : स्मृति मंधाना का अर्धशतक नहीं आया काम, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीती ट्राई सीरीज
स्मृति मंधाना के आउट होने पर मैच पूरी तरह से पलट गया। 115 के कुल स्कोर पर मंधाना के आउट होने पर भारतीय टीम को चौथा झटका लगा। उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को ट्राई सीरीज के फाइनल में भारतीय महिला टीम को 11 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। बेथ मूने ने नाबाद 54 गेंदों में 71 रन बनाये।
155 रन के लक्ष्या का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 144 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना ने 37 गेंद पर 12 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली। जब स्मृति मंधाना क्रिज पर थी तब ऐसा लग रहा था टीम इंडिया मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लेगी।
स्मृति मंधाना के आउट होने पर मैच पूरी तरह से पलट गया। 115 के कुल स्कोर पर मंधाना के आउट होने पर भारतीय टीम को चौथा झटका लगा। उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। जबकि जेमिमाह रोड्रिग्ज दो रन बनाकर ही आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ 50 रनों की साझेदारी की। वे सिर्फ 14 रन बनाए बनाकर आउट हो गईं। जोनासेन ने कौर भी तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद भारतीय टीम को ढेर होने में अधिक समय नहीं लगा। इससे पहले, बेथ मूनी ने एक छोर संभाले रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर दिया। मूनी ने अपनी पारी में नौ चौके मारे। उनके अलावा एश्ले गार्डनर और कप्तान मेग लेनिंग ने 26-26 रन बनाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट लिए।