IND vs AUS Final 2023: छठी बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया, भारत को छह विकेट से दी मात, ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

IND vs AUS Final 2023: छठी बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया, भारत को छह विकेट से दी मात, ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक
X
IND vs AUS Final 2023: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से मात दी। पढ़ें मैच से जुड़े अपडेट्स...

IND vs AUS, ICC ODI World Cup Final Match 2023 Live: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। भारत 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन पर ही सिमट गया। वहीं, 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया में भारत को छह विकेट से मात देते हुए वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया।

विश्व विजेता बना ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को छह विकेट से मात दी है। इस मैच में ट्रेविस हेड शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई है। हेड ने 120 गेंदों में 137 की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा लाबुशेन ने भी अपनी टीम के लिए 58 रन की नाबाद पारी खेली।

लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक

लाबुशेन ने वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक जड़ा है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया अब छठी बार विश्व विजेता बनने के बहुत ही करीब हैं।

ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब

ऑस्ट्रेलिया जीत के बहुत ही करीब है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को अब विश्व विजेता बनने के लिए सिर्फ 50 रन चाहिए।

ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया है। हेड ने 95 गेंदों में अपनी शतक पूरा किया है। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए सिर्फ 56 रन चाहिए।

ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक

ट्रेविस हेड ने 59 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 124 रन चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया 100 के पार

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया को 180 गेंद में सिर्फ 137 जीतने के लिए चाहिए।

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 60/3

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 26 गेंदों में 19 पर खेल रहे हैं। हेड के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के गिरे तीन विकेट

ऑट्रेलिया ने 47 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ को भारतीय गेंदबाजों ने पवेलियन भेज दिया है।

मिचेल मार्श 15 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया के 41 रन पर दो विकेट हो गए हैं। मिचेल मार्श 15 रन बनाकर आउट हो गए। मार्श को बुमराह ने पवेलियन भेजा है।

ऑस्ट्रेलिया का लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर को 7 रन पर पवेलियन भेज दिया है।

पहली गेंद पर वार्नर को छोड़ा कैच

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत कर ली है। वहीं, पारी की पहली गेंद पर ही डेविड वार्नर का कैच छोड़ दिया।

भारत को लगा नौवां झटका, सूर्या भी हुए आउट

भारत को नौवां झटका लगा है। सूर्या कुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

जसप्रीम बुमराह भी हुए आउट

भारतीय टीम को आठवां बड़ा झटका लगा है। जसप्रीम बुमराह भी आउट हो गए हैं।

छह रन बनाकर आउट हुए शमी

भारतीय टीम को सातवां बड़ा झटका लगा है। शमी छह रन बनाकर आउट हो गए हैं।

66 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। 66 रन बनाकर केएल राहुल आउट हो गए हैं। छह विकेट के नुकसान पर भारत के 211 रन बन गए हैं।

रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को पांचवा बड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पांच विकेट के नुकसान पर भारत 203 रन पर पहुंच गया है।

कमिंस ने कोहली को किया आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पैट कमिंस ने क्रीज पर टिके हुए बल्लेबाज विराट कोहली को 54 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है। टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन हो गया है।

97 गेंदों के बाद आई बाउंड्री

27वें ओवर में 97 गेंदों के बाद बाउंड्री आई है। बल्लेबाज केएल राहुल ने चौका लगा दिया है। 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 142 रन पहुंच गया है। केएल राहुल 63 गेंदों में 34 और किंग कोहली 58 गेंदों में 51 पर खेल रहे हैं।

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व कप के फाइनल में अर्धशतक लगा दिया है। वे 56 गेंद में इस मंजिल तक पहुंचे। इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए हैं। 26 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन पहुंच गया है। कोहली 50 और केएल राहुल 28 रन की पारी खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 128 रन

कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद से भारत के रनों की रफ्तार काफी कम हो गई है। करीब 14 ओवरों से कोई बाउंड्री नहीं लगी है। 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 128 रन हो गया है। केएल राहुल 52 गेंदों में 24 और विराट कोहली 51 गेंदों में 47 रन की पारी खेल रहे हैं।

कोहली-राहुल भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे

81 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली के साथ केएल राहुल टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 125 जा पहुंचा है। विराट कोहली 45 और राहुल 23 रन पर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाज अब तक 44 रन की नाबाद पार्टनरशिप भी पूरी कर चुके हैं।

भारत का स्कोर 121-3

22 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन पहुंच गया है। लंबे समय से भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री नहीं जड़ सके हैं। केएल राहुल 50 से कम के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही, किंग कोहली 45 गेंदों में 22 रनों पर खेल रहे हैं।

10 ओवरों में नहीं आई बाउंड्री

10 ओवर से 20 ओवर के बीच केवल 35 रन ही बन सके हैं। इन 10 ओवरों में कोई बाउंड्री भी नहीं आई है। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 59 गेंदों में सिर्फ 34 रनों की पार्टनरशिप हुई है। पहले 10 ओवर भारत के नाम रहे थे तो इसके बाद के 10 ओवर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 115 रन जा पहुंचा है।

टीम इंडिया के रनों की रफ्तार में आई कमी, 54 गेंदों से नहीं लगी बाउंड्री

भारतीय टीम के रनों की रफ्तार कुछ थम गई है। लंबे समय से बाउंड्री नहीं लगी है। आखिरी बाउंड्री 54 गेंद पहले लगी थी। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन पहुंच गया है। विराट कोहली 40 बॉल में 38 और केएल राहुल 33 गेंदों में 18 रन की पारी खेल रहे हैं।

पैट कमिंस ने दिए तीन रन

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा काफी मायूस नजर आईं। हालांकि, कोहली अभी क्रीज पर टिके हुए हैं, लेकिन भारत के जल्द तीन विकेट गिरने से स्कोर अब 350 तक जाना संभव हैं। 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 104 पहुंच गया है।

भारत के कब-कब गिरे विकेट

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जारी है। भारतीय टीम को पहला झटका 4.2 ओवर में लगा है। बल्लेबाज शुभमन गिल आउट हो गए। वहीं, भारत को दूसरा झटका 9.4 ओवर में लगा था। कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित 47 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। वहीं, शर्मा के कुछ देर बाद अगले ओवर ओवर में श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। आज उनके बल्ले से केवल चार ही रन निकल सके।

भारत का स्कोर 100 पार

विराट कोहली बेहद विश्वास के साथ बैटिंग कर रहे हैं। वह केएल राहुल को अपने हिसाब से खिला रहे हैं। इन दोनों के बीच 34 गेंदों में 20 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन पहुंच गया है। कोहली 34 और राहुल 10 पर खेल रहे हैं।

कोहली और राहुल पर दारोमदार

भारतीय टीम को अब विराट कोहली और केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद है। 14 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन पहुंच गया है। कोहली 30 और राहुल 7 रन की पारी खेल रहे हैं। विराट मौजूदा वर्ल्ड कप में 700 से ज्यादा रन जड़ चुके हैं।

भारत का स्कोर 89-3

13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन पहुंच गया है। किंग विराट कोहली 25 गेंदों में 27 और केएल राहुल 12 गेंदों में पांच रन की पारी खेल रहे हैं। भारत के रन बनाने की रफ्तार अब थोड़ी धीमी हो गई है।

एडम जम्पा के ओवर में पांच रन आए

शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के आउट होने से अब विराट कोहली पर भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी है। किंग कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद लोगों को रहेगी। एडम जम्पा ने 12वां ओवर किया है। इस ओवर में पांच सिंगल रन आए हैं। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन पहुंच गया है।

भारत ने गंवाया तीसरा विकेट

टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर का विकेट पैट कमिंस ने निकाला। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद श्रेयस बैटिंग अटैक पर आए थे। वो तीन बॉल का सामना करने के बाद 4 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर भारत के तीन अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

भारतीय टीम को बड़ा झटका, रोहित आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा है। रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए हैं। रोहित ने 4 चौके और 3 छक्के की जड़े थे। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है। विराट 23 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 10 ओवरों में 80 रन जोड़ लिए हैं।

भारत ने 9 ओवरों में जड़े 66 रन

भारत ने 9 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के पर 66 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 23 रन और रोहित शर्मा 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। मिचेल स्टार्क ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट झटक लिया है। हेजलवुड ने 3 ओवरों में 25 रन दे दिए हैं।

भारत के 8 ओवरों के बाद 61 रन

भारत ने 8 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 61 रन जोड़ लिए हैं। विराट कोहली 17 गेंदों में 21 रन की पारी खेल रहे हैं। वहीं, उन्होंने 4 चौके लगा दिए हैं। रोहित 24 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

रोहित-कोहली ने बदला गियर

भारत ने 7 ओवरों के बाद 54 रन बना लिए हैं। रोहित व कोहली ने टॉप गियर बदल लिया है। कोहली 13 गेंदों में 16 रन की पारी खेल रहे हैं। उन्होंने 3 चौके लगा दिेए हैं। रोहित 22 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारतीय टीम के 6 ओवरों में 40 रन

भारत ने 6 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के पर 40 रन बना लिए हैं। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा 21 गेंदों में 32 रन की पारी खेल रहे हैं। वे दो छक्के जड़ चुके हैं। विराट 8 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

विराट कोहली मैदान में पहुंचे

शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने पहुंचे हैं। अब विराट और रोहित के कंधों पर सारी जिम्मेदारी है। ऑस्ट्रेलिया शुरुआती 4 ओवरों में बैकफुट पर थी। लेकिन गिल का विकेट गिरने के बाद मैच का रुख ही बदल गया है। भारत ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं।

भारत को लगा पहला झटका

एक जीवनदान मिलने के बाद सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल को मिचेल स्‍टार्क ने आउट कर दिया। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गिल मिडऑन की दिशा में कैच आउट हो गए। उन्‍होने 7 गेंदों में मात्र 4 ही रन बनाए। अब विराट कोहली मैदान में रोहित शर्मा का साथ निभाने के लिए पहुंचे हैं।

रोहित ने शुरू की आक्रामक बल्लेबाजी

रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने 19 गेंदों में 25 रन बनाए हैं। रोहित ने 3 चौके और एक छ्क्का जड़ दिया है। शुभमन गिल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 4 ओवरों में 30 रन बना लिए हैं।

विकेट गंवाने से बचे शुभमन गिल

मिचेल स्‍टार्क ने तीसरे ओवर में फिर गेंदबाजी आक्रामक कर दी है। इस ओवर में शुभमन गिल अपना विकेट गंवाने से बच गए। गेंद बल्‍ले का भारी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे कीपर के दस्‍तानों में जाने से मामूली अंतर से बच गई। इस ओवर में भारत के कुल 5 रन आए हैं।

रोहित ने दूसरे ओवर में जड़े दो चौके

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने दूसरे ओवर में दो चौके जड़ दिए हैं। कप्तान रोहित ने 12 बॉल में 13 रन बना लिए हैं। भारत ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 13 रन जोड़ लिए हैं।

टीम इंडिया के लिए रोहित-शुभमन ओपनिंग पर पहुंचे

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर फेंका है। पहले ओवर में तीन रन आए हैं।

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद क्या कहा

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि मैं पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता। उन्होंने कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही है। जब भी हम यहां खेलते हैं, भीड़ बड़ी संख्या में आती है। क्रिकेट के आयोजन का सबसे बड़ा मौका है। उन्होंने कहा कि हमें शांत रहना है। फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है। मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है। उन्होंने आगे कहा कि हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है। आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे। यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है।

ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने विश्व कप 2023 के फाइनल में टॉस जीत लिया है। उन्‍होंने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। कंगारू टीम ने इस मैच में रन चेज करने का फैसला लिया है। कप्‍तान रोहित शर्मा की टीम ऑस्‍ट्रेलिया के सामने बड़ा टारगेट सेट करना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत टीम की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11 में पैट कमिंस (Captain), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क शामिल हैं।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप के सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच हारने के बाद लगातार 8 मैच जीतकर चैंपियन बनने के लिए फाइनल में पहुंच गई है। दोनों टीमें बराबरी पर हैं और मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना हे। मैच को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 140 करोड़ भारतीय आपके लिए जयकार कर रहे हैं। आप चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना बनाए रखें।

राहुल गांधी ने मेन इन ब्लू के लिए शुभकामनाएं साझा कीं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी ने भारतीय टीम को 'निडर होकर खेलने' की सलाह दी और कहा कि 'अरबों दिल उनके लिए धड़कते हैं'। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और अनुराग ठाकुर सहित अन्य राजनेताओं ने भी फाइनल से पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story