India vs Afghanistan: दिल्ली में 'हिटमैन' का तूफान, भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से दी मात

India vs Afghanistan: भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच बुधवार को मैच खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 273 रन का टारगेट दिया। वहीं, भारत ने तूफानी शुरुआत करते हुए मैच नाम कर लिया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। इस मैच में रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 131 रन की पारी खेली।
India vs Afghanistan Score
भारत ने 8 विकेट से जीता मैच
भारत ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आसानी से मैच जीत लिया है। भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया है। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 131 रन की पारी खेली है।
रोहित शर्मा की तूफानी पारी पर लगा विराम
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तूूफानी पारी पर विराम लग गया। रोहित शर्मा 84 गेंद पर 131 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत को पहला झटका लगा
भारत को पहला झटका लगा है। ईशान किशन अर्धशतक से चुक गए। ईशान किशन 47 बोल पर 47 रन बनाकर आउट हुए हैं।
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। रोहित ने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है।
भारत के 100 रन पूरे
भारत ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा और ईशान किशन अफगान गेंदबाजों पर जमकर बरस रहे हैं। भारत ने 13 ओवर में 111 रन बना लिए हैं।
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अपने अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित शर्मा ने 30 गेंद पर 50 रन पूरे किए हैं। भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए 8 ओवर में 75 रन बना लिए हैं।
भारत के 50 रन पूरे
अफगानिस्तान के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। भारत ने बिना किसी नुकसान के अपने पचास रन बना लिए हैं।
भारत को 273 रनों का लक्ष्य
अफगानिस्तान के लिए कप्तान शाहिदी और ओमरजई ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा स्कोर बना लिया है। अफगानिस्तान ने भारत को 273 रनों का लक्ष्य दिया है।
अफगानिस्तान के हुए आठ विकेट
अफगानिस्तान के आठ विकेट हो गए हैं। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने एक अच्छा स्कोर बना लिया है। 261 रन पर अफगानिस्तान ने अपना आठवां विकेट गवां दिया।
बुमराह ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट
अफगानिस्तान की 235 रन पर सात विकेट हो गई है। बुमराह ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए हैं।
अफगानिस्तान का गिरा पांचवां विकेट
अफगानिस्तान ने 43वें ओवर में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। अफगानिस्तान के 43 ओवर में 225 रन हो गए हैं। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन बनाकर आउट हुए हैं।
-16 रन बनाकर आउट हुए रहमत शाह
फगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी रहमत शाह महज 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
-हमानुल्लाह गुरबाज 21 बनाकर आउट
विकेट कीपर हमानुल्लाह गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हो गए है। अफगानिस्तान टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है।
-22 रन बनाकर आउट हुए अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान
मैच शुरू होने के बाद ही अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी इब्राहिम जदरान 22 रन बनाकर आउट हो गए है।
भारत के प्लेइंग इलेवन (India Playing XI)
-रोहित शर्मा (कप्तान)
-इशान किशन
-विराट कोहली
-श्रेयस अय्यर
-केएल राहुल (विकेटकीपर)
-हार्दिक पंड्या
-रवींद्र जड़ेजा
-शार्दुल ठाकुर
-कुलदीप यादव
-जसप्रित बुमरा
-मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान के प्लेइंग इलेवन (Afghanistan India Playing XI
-हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)
-रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
-इब्राहिम जादरान
-रहमत शाह
-नजीबुल्लाह जादरान
-मोहम्मद नबी
-अजमतुल्ला उमरजई
-राशिद खान
-मुजीब उर रहमान
-नवीन-उल-हक
-फजलहक फारूकी
क्या है अरुण जेटली स्टेडियम की खास बात
कहा जाता है कि दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम में बैटिंग के लिए अच्छी पिच है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। हालांकि, मैच के बाद के चरणों में पिच धीमी भी हो सकती है, जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है।
भारतीय टीम खेल रही विश्व कप का दूसरा मुकाबला
इंडियन क्रिकेट टीम आज यानी 11 अक्टूबर को विश्व कप का दूसरा मुकाबला खेल रही है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला आस्ट्रेलिाय से हुआ था। अपने पहले मैच में भारतीय टीम विजेता रही थी। वहीं अफगानिस्तान किक्रेट टीम पहले ही बांग्लादेश से हार चुकी हैं। इसलिए अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी भी इस वनडे मैच में अपनी जीत पक्की करने के लिए मैदान में उतरे है।
ये भी पढ़ें- PM Modi ने की Asian Games के पदकवीरों से मुलाकात