Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रोहित-विराट की T20 से विदाई! ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें लिस्ट

BCCI ने आगामी दिनों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। आगे देखें टी20, वनडे और टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड...

रोहित-विराट की T20 से विदाई! ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें लिस्ट
X

Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज (IND vs NZ Series) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों (Ind Vs Aus Test Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज 9 फरवरी से 22 मार्च के बीच खेलनी है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में जोड़ा गया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (wk), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले दो टेस्ट के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

और पढ़ें
Manoj Singh Thayat

Manoj Singh Thayat

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की है। कॉलेज के दौरान ही कुछ वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया। अब बीते करीब एक साल से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। पढ़ना, लिखना और बोलना पसंद है।


Next Story