Asia Cup 2023: भारतीय टीम घोषित, Tilak Verma को मिला मौका, Samson रिजर्व प्लेयर

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 टीम का ऐलान हो गया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिजर्व में रखा गया है, जबकि तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अपना पहला वनडे कॉल-अप अर्जित किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति के अध्यक्ष और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा की। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा। बता दें कि भारतीय टीम के चयन बैठक के लिए कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे। हार्दिक पंड्या को इस दौर के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं शामिल किया जाना है। इसको लेकर कई भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
चयन का मुख्य विषय
1.केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुआ है।
2.तिलक वर्मा के लिए पहली वनडे में मौका दिया गया है।
3.सूर्यकुमार यादव अब भी टीम में बने हुए हैं।
4.बैकअप के तौर पर संजू सैमसन को रखा गया है।
5.युजवेंद्र चहल को फिर से भारतीय टीम में जगह नहीं मिला।
टीम में होंगे 3 ऑलराउंडर और 5 तेज गेंदबाज
एशिया कप 2023 टीम में 3 ऑलराउंडर और 5 तेज गेंदबाजो को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज की कमान एकबार फिर बुमराह के हाथों में सौंपी गई है। फास्ट बॉलिंग यूनिट में पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।
also Read: Asia Cup 2023: आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, KL Rahul और Shreyas Iyer पर रहेगी नजर