Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी बेकार, वेस्टइंडीज ने भारत को 5 रन से हराया

IndA vs WiA 4th Unofficial ODI: वेस्टइंडीज ए (West Indies A) ने शुक्रवार को पांच मैचों की अनऑफिसियल एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच (IndA vs WiA 4th Unofficial ODI) में भारत ए (India A) को पांच रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी बेकार, वेस्टइंडीज ने भारत को 5 रन से हराया
X
IndA vs WiA 4th Unofficial ODI West Indies A beat India A by 5 runs

West Indies A vs India A (भारत ए बनाम वेस्टइंडीज ए) वेस्टइंडीज ए (West Indies A) ने शुक्रवार को पांच मैचों की अनऑफिसियल एकदिवसीय श्रृंखला के चौथे मैच (IndA vs WiA 4th Unofficial ODI) में भारत ए (India A) को पांच रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज A (WiA) ने 9 विकेट पर 298 रन बनाए।

जवाब में भारतीय A (IndA) टीम 9 विकेट पर 293 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 81 रन बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।



299 रनों का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही। एक समय 26वें ओवर में 127 के स्कोर पर भारत के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने सावधानी और आक्रामकता का मिश्रण करते हुए नाबाद 81 रन बनाए।

क्रुणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने भी भारत को जीत दिलाने का हरसंभव प्रयास किया। लेकिन जैसे ही दोनों खिलाड़ी 45 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, भारत की जीत की उम्मीद भी धराशायी हो गई और टीम पांच रनों से मैच हार गई।

इससे पहले भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोस्टन चेज की 84 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित पचास ओवरों में 9 विकेट पर 298 का स्कोर बनाया। दोनों टीमें अब 21 जुलाई को पांचवें और अंतिम वनडे में एक-दूसरे का सामना करेंगी। बता दें कि भारतीय टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज A 298/9 (रोस्टन चेज 84, डेवोन थॉमस 70, खलील अहमद 4-67)

भारत A 293/9 (अक्षर पटेल 81*, वाशिंगटन सुंदर 45, रोमन पावेल 2-47)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story