IND Vs SL: कोहली को 100वें टेस्ट पर मिली कैप, बीच मैदान पर अनुष्का शर्मा को लगाया गले, वायरल हुआ-Video  

IND Vs SL: कोहली को 100वें टेस्ट पर मिली कैप, बीच मैदान पर अनुष्का शर्मा को लगाया गले, वायरल हुआ-Video  
X
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में जारी है। बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं।

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में जारी है। बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं। इस मैच की शुरुआत से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कोहली को उनके 100वें टेस्ट मुकाबले पर उनको कैप दी है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ वहां मौजूद थी। कोहली ने कैप लेने के बाद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को गले लगाया। अब इसका वीडियो भी लोग काफी मात्रा में देख रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने दी कोहली को कैप

भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट शुरू होने से पहले विराट को एक कैप देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोहली के पास उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। कोहली ने कैप लेने के बाद कोच और सभी खिलाड़ियों का आभार किया। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का को सभी के सामने बीच मैदान पर गले भी लगा लिया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर साझा किया है। इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

विराट के पास कड़ी उनकी पत्नी अनुष्का को देखकर कई लोग कोहली को ट्रोल भी कर रहे हैं। जबकि कोहली के खुद के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। विराट के बल्ले से अब तक के उनके टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक निकले हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब तक 27 शतक समेत 28 अर्धशतक भी जड़े हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story