IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में होगा डे-नाइट टेस्ट, बतौर बल्लेबाज उतरेंगे कोहली

IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में होगा डे-नाइट टेस्ट, बतौर बल्लेबाज उतरेंगे कोहली
X
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) होगा।

खेल। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) होगा। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Board of Control for Cricket) यानी बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने गुरुवार को की। श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka team) इसी महीने के अंत में भारत दौरे पर आने वाली है और टीम को यहां 2 टेस्ट समेत 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

सौरव गांगुली ने की पुष्टि

गांगुली ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, हां, डे-नाइट टेस्ट बेंगलुरु में ही खेला जाएगा। हमने अभी तक श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए सभी स्थानों पर फैसला नहीं किया है, लेकिन इसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी। यह भारत में तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम ने सबसे पहले बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ साल 2019 में कोलकाता (Kolkata) में डे नाइट टेस्ट खेला था जबकि दूसरा साल 2021 में अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेला था।

बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे कोहली

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार मैदान पर बतौर बल्लेबाज उतरेंगे। इससे पहले वह भारतीय टीम के कप्तान थे लेकिन अब नहीं हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ही टेस्ट कप्तानी को अलविदा कह दिया था। ऐसे में बीसीसीआई ने अभी तक नए कप्तान की घोषणा भी नहीं की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story