IND vs SL: पहले T20 में मिली शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका ने किए टीम में ये बदलाव, दूसरे मैच में ऐसी होगी प्लेइंग XI!

खेल। श्रीलंका-भारत (IND vs SL) के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मैच आज धर्मशाला (Dharamsala) में खेला जाएगा। बता दें कि, भारतीय टीम (Indian Team) ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद श्रीलंका को 62 रनों से हराया था। इस मिली शर्मनाक हार के बाद अब श्रीलंका ने अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। आइए जानें कौन हैं वो खिलाड़ी।
दूसरे मुकाबले में इन खिलाड़ियों की एंट्री
टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम में दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिनका नाम है विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला समेत दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर धनंजया डी सिल्वा। खबरों की माने तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को धर्मशाला में खेले जाने वाले इस सीरीज के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। डि सिल्वा के भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन की बात करें तो बड़ा ही शानदार नजर आता है। भारत के खिलाफ डि सिल्वा ने 48.66 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की है। भारत के खिलाफ उन्होंने आखिरी 2 टी20 पारियों में उन्होंने 40 नाबाद और 23 भी नाबाद रनों की पारी खेली है। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मैदान पर ही कल यानी रविवार को टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला भी यही खेला जाएगा।
श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग XI
श्रीलंका टीम: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), पथुम निसानका, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, चरिथ असालंका, दिनेश चांदीमल, धनंजया डी सिल्वा, दुष्मंता चमीरा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा और लाहिरु कुमारा।