Video: Ishant Sharma के बैग को देखकर चौंक गए Virat Kohli, कहा- इसे लेकर जो भागेगा दुनिया में छुट्टी मना सकता है

Video: Ishant Sharma के बैग को देखकर चौंक गए Virat Kohli, कहा- इसे लेकर जो भागेगा दुनिया में छुट्टी मना सकता है
X
दरअसल, इशांत शर्मा का बैग देखकर विराट कोहली की आंखें खुली की खुली रह गई। वह इशांत शर्मा के बैग से नजर ही नहीं हटा पाए, उस बैग को देखकर टेस्ट कप्तान ने कहा कि ऐसा बैग कोई लेकर भाग सकता है और पूरी दुनिया घूम सकता है।

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच चुकी है। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में उनका काफी जोर शोर से स्वागत हुआ। मुंबई से जोहानिसबर्ग तक की यात्रा भारतीय टीम ने चार्टर्ड फ्लाइट से की। वहीं इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दे रहे थे। लेकिन फ्लाइट में कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देखकर विराट कोहली चौंक गए। यूं तो विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी दुनिया के सभी क्रिकेटर्स में से सबसे ज्यादा कमाऊ क्रिकेटर हैं। लेकिन उनके पास एक चीज नहीं है। और वो और कुछ नहीं बल्कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का बैग है।

दरअसल, इशांत शर्मा का बैग देखकर विराट कोहली की आंखें खुली की खुली रह गई। वह इशांत शर्मा के बैग से नजर ही नहीं हटा पाए, उस बैग को देखकर टेस्ट कप्तान ने कहा कि ऐसा बैग कोई लेकर भाग सकता है और पूरी दुनिया घूम सकता है।

इशांत का बैग देखकर चौंके कोहली

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मनमुटाव के बाद भी विराट कोहली फ्लाइट में हंसी मजाक के मूड में दिखे। उन्होंने खास तौर पर इशांत शर्मा को सबसे ज्यादा परेशान किया, और बस क्या था इसी दौरान उनकी नजर इशांत के बैग पर पड़ी जिसमें दुनिया की वो हर चीज मौजूद थी जिसे कोई चुराए तो पूरी दुनिया आराम से घूम सकता है। जैसे ही कोहली ने वो बैग देखा वैसे ही कहने लगे कि वाह! इसे कहते हैं बैग, ये बंदा दुनिया में कहीं भी इस टाइम भाग सकता है, इस बैग में वो सबकुछ है जो चाहिए। ऐसा बैग मैंने पहले नहीं देखा। जो इस बैग को लेकर भागेगा वो दुनिया में कहीं भी आराम से छुट्टी मना सकता है।

कोहली-इशांत के लिए अहम साउथ अफ्रीका दौरा

हालांकि, ये साउथ अफ्रीका दौरा विराट कोहली के साथ इशांत शर्मा के लिए भी काफी अहम है। इस दौरे के दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे खेले जाने हैं। जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होनी है। बता दें कि इशांत शर्मा बीते कुछ महीनों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। इस कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी काफी मुश्किल होगी। और अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो उन्हें खुद को साबित भी करना होगा। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उन्हें आराम दिया जाए।

जबकि दूसरी ओर विराट कोहली के पास भी एक बेहतरीन मौका है जो अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि भारत आज तक साउथ अफ्रीका की सरजमीन पर एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है। ऐसे में अगर विराट कोहली की कप्तानी में भारत टेस्ट मैच जीत जाता है तो वह पहले कप्तान होंगे मेजबान देश की धरती पर फतह करने वाले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story