Team India में जगह मिलने पर Priyank Panchal ने दिया बड़ा बयान, बोले मुझे इस मौके का ...

Team India में जगह मिलने पर  Priyank Panchal ने दिया बड़ा बयान, बोले मुझे इस मौके का ...
X
प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है तो इसी पर खिलाड़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

खेल। प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है तो इसी पर खिलाड़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रियांक पांचाल ने कहा है कि वो इस मौके का पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और उनका यह इंतजार अब पूरा हो गया है उन्हें अब टीम में शामिल कर लिया गया है।

चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अपनी चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिछले एक हफ्ते से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में प्रैक्टिस कर रहे टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई। थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेन्द्र के सामने बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा को यह चोट लगी।

रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को किया टीम शामिल

रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण उन्हें इस टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह टेस्ट टीम में प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है। भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिलने पर प्रियांक पांचाल ने कहा, 3 दिन पहले ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपने घर वापस लौटा हूं। मैंने पूरी तरह से अपना सामान भी नहीं निकाला था और अब एक बार फिर मुझे मुंबई के लिए जाना पड़ रहा है। इंडिया ए और गुजरात के लिए मैंने कई सालों से काफी शानदार प्रदर्शन किया है और मुझे भारतीय टीम में खेलने का काफी लंबे समय से इंतजार था। ये मेरे लिए ये एक सरप्राइज से कम नहीं है। मुझे इस बात से काफी खुशी हो रही है कि मुझे अपनी मेहनत का फल मिल गया है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है प्रियांक का

गुजरात के रहने वाले बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने भारत ए टीम के लिए अपनी 3 पारियों में 96 के स्कोर के साथ 40 की औसत के साथ 120 रन बनाए है। उन्होंने 100 मुकाबले खेलते हुए 45.52 की औसत के साथ 7011 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक भी लगाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story