India vs South Africa: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रहाणे को मिलेगा मौका? ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

India vs South Africa: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रहाणे को मिलेगा मौका? ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
X
स्ट टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने भी पहले टेस्ट में 5 गेंदबाजों को उतारने का इशारा किया है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि अधिकतर टीमों में 5 गेंदबाजों के साथ खेलना शुरु कर दिया है। जिस कारण हर टीम 20 विकेट लेना चाहती है।

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच रविवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 26 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे (Boxing Day) खेला जाएगा। पहला मुकाबाला दोपहर 1.30 बजे से सेंचुरियन (Centurion) में खेला जाएगा। वहीं इस मैदान को अफ्रीकी टीम का गढ़ माना जाता है, और ये मैदान भारत के लिए अनलकी रहा है। लेकिन इस बार भारतीय टीम विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में इतिहास को बदलने के इरादे से सेंचुरियन मैदान पर उतरेगी। इसके साथ ही अगर भारत ये मुकाबले जीत जाता है तो विराट कोहली दो बॉक्सिंग डे मुकाबले जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान कहलाएंगे। बशर्तें भारतीय टीम को 'टीम कॉम्बिनेशन' पर खासा ध्यान देने की जरुरत है।

टीम में मिलेगी 5 गेंदबाजों को जगह

वहीं इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम सेंचुरियन टेस्ट के लिए किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह देगी और किसे आराम दिया जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में 5 गेंदबाजों के साथ उतरती है या 1 अन्य बल्लेबाज को मौका देगी? साउथ अफ्रीका में इशांत शर्मा का अनुभव टीम के काम आएगा या फिर सिराज को मौका मिलेगा? सवाल कई हैं लेकिन जवाब अभी तक साफ नहीं है। विराट कोहली ने अक्सर अपनी कप्तानी में भारतीय टीम के किसी भी मुकाबले में 5 गेंदबाजों को प्राथमिकता दी है। फिर चाहे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच हों या इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले। सभी में विराट कोहली ने 5 गेंदबाजों की टीम में जगह दी है साथ ही सफल भी रहे हैं।

राहुल ने दिया था इशारा

वहीं टेस्ट टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने भी पहले टेस्ट में 5 गेंदबाजों को उतारने का इशारा किया है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि अधिकतर टीमों में 5 गेंदबाजों के साथ खेलना शुरु कर दिया है। जिस कारण हर टीम 20 विकेट लेना चाहती है। राहुल ने आगे कहा कि शायद टेस्ट मैच जीतने का ये सबसे सही तरीका है, हम भी इस रणनीति को आजमा चुके हैं और हमें इसका लाभ भी मिला था।

रहाणे को मिलेगा मौका!

भारत की तरफ से ओपनिंग केएल राहुल और मयंक अग्रवाल करेंगे। वहीं टीम का मिडिल ऑर्डर चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत होंगे। लेकिन हनुमा विहारी, रहाणे और श्रेयस अय्यर के नामों में सस्पेंस है। इन तीनों में से श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था। वहीं गेंदबाजों में 1 स्पिनर और चार गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। जहां स्पिन की जिम्मेदारी अश्विन को मिल सकती है तो तेज गेंदबाजों में बुमराह, इशांत और सिराज को टीम में मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मो सिराज।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story