IND vs SA: Ajinkya Rahane से छीन सकती है उप-कप्तानी, रोहित शर्मा होंगे अगले Vice Captain!

खेल। भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team ) के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उनकी खराब परफॉर्मेंस के चलते उन्हें उपकप्तानी से हटाया जा सकता है। उनकी जगह रोहित शर्मा को दी जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे को टेस्ट की कप्तानी से भी हटाया जा सकता है। आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए बीसीसीआई किसी दूसरे खिलाड़ी को टेस्ट टीम का उप कप्तान बना सकती है। कहा जा रहा है कि इंडियन टेस्ट टीम के अगले उपकप्तान रोहित शर्मा बन सकते हैं।
बीते एक साल से खराब फॉर्म में हैं रहाणे
भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी संभालने के लिए दी गई थी। तब उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में किसी वजह के चलते इस सीरीज से बाहर थे। रहाणे का बीता एक साल बेहद ही खराब गुजरा है। वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। साल 2021 में उन्होंने 12 टेस्ट मुकाबलों में 20.35 की खराब औसत से साथ 407 रन बनाए हैं।