IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली की वापसी की उम्मीदें, जानें कोच द्रविड़ ने क्या कहा?

IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली की वापसी की उम्मीदें, जानें कोच द्रविड़ ने क्या कहा?
X
आखिरी मुकाबले में विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे या नहीं इस पर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल ने अपडेट दिया है।

खेल। जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेले गए दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत को 7 विकेट से मात दी। इस टेस्ट में विराट कोहली (Virat kohli) की बजाए केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम की कमान संभाली। विराट कोहली पीठ में दर्द के कारण मैदान से बाहर हैं। वहीं आखिरी टेस्ट सीरीज अब 11 जनवरी से केपटाउन में खेली जाएगी।

आखिरी मुकाबले में विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे या नहीं इस पर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल ने अपडेट दिया है।

दरअसल गुरुवार को मुकाबले के बाद केएल राहुल ने कहा कि विराट कोहली ने नेट्स पर प्रैक्टिस करनी शुरु कर दी है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि वो अफ्रीकी टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए ठीक हो सकते हैं। वहीं राहुल ने कहा कि कोहली पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होना चाहिए।

कप्तान के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने भी कोहली की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि वह नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं। कोच राहुल ने तेज गेंदबाज सिराज की चोट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सिराज बेहतर महसूस कर रहे हैं। कुछ दिनों के विश्राम से उसे मदद मिल सकती है। हमारे पास उपयोगी गेंदबाज है और ईशांत शर्मा और उमेश यादव इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story