IND vs SA: ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हुई टीम, तस्वीरें हुईं वायरल

IND vs SA: ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हुई टीम, तस्वीरें हुईं वायरल
X
बता दें कि 2018 के दौरान साउथ अफ्रीका में शिखर धवन ने वनडे सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 मैचों में 64.60 की औसत से 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी बनाई।

खेल। भारतीय टीम 19 जनवरी से शुरु होने वाली वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) रवाना हो गई है। वहीं टीम के रवाना होने से पहले कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर चार्टर्ड प्लेन के अंदर की तस्वीरें पोस्ट की हैं। बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक टेस्ट मैच केपटाउन (Capetown) में खेला जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम को तीन दिन तक मुंबई (Mumbai) में क्वारंटीन रहना पड़ा था।

इस दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर रवाना होने से पहले चार्टर्ड प्लेन के अंदर से टीम के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं धवन ने कैप्शन में लिखा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए तैयार।

बता दें कि 2018 के दौरान साउथ अफ्रीका में शिखर धवन ने वनडे सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 मैचों में 64.60 की औसत से 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी बनाई। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामल में दूसरे नंबर पर थे।

वहीं चहल ने भी अपने पिछले साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान 6 वनडे में 16 विकेट अपने नाम किए थे और भारत को पहले वनडे सीरीज को जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story