Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

'गब्बर' के साथ ट्रेनिंग करते दिखे भारत के दो चैंपियन्स, तस्वीरें हो रहीं वायरल

धवन और भुवनेश्वर खूब अभ्यास कर रहे हैं। साथ ही हाल ही में ये दोनों दिग्गज भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साध ट्रेनिंग करते दिखाई दिए थे।

गब्बर के साथ ट्रेनिंग करते दिखे भारत के दो चैंपियन्स, तस्वीरें हो रहीं वायरल
X

खेल। भारतीय टीम (Team India) के गब्बर यानी की शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैदान से बाहर हैं और जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। इसके बाद वे साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 19 जनवरी से शुरु होेने वाली वनडे सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। उनके साथ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस दौरान धवन और भुवनेश्वर खूब अभ्यास कर रहे हैं। साथ ही हाल ही में ये दोनों दिग्गज भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साध ट्रेनिंग करते दिखाई दिए थे। ट्रेनिंग के समय की एक तस्वीर धवन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

धवन ने शेयर किया पोस्ट

इससे पहले धवन और भुवनेश्वर ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं अब एक बार फिर ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उनके साथ रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार भी मौजूद हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि इन दो चैंपियंस से मिलके बहुत अच्छा लगा, इन दोनों के साथ मिलकर ट्रेनिंग करना हमेशा मजेदार होता है।

गौरतलब है कि धवन ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में बतौर कप्तान 128 रन बनाए थे। जबकि भुवी ने सीरीज में तीन विकेट अपने नाम किए थे। वहीं उस दौरान ये दोनों खिलाड़ी महज दो ही मैच खेल पाए थे।

और पढ़ें
Next Story