IND vs SA: भारत-अफ्रीका के बीच 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट की शुरुआत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs SA: भारत-अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
X
रविवार से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day test) की शुरुआत हो रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

खेल। ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर रविवार से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day test) की शुरुआत हो रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं इस मुकाबले में भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) टीम की अगुवाई करेंगे। तो साउथ अफ्रीकी टीम की कमान डीन एल्गर (Dean Elgar) के हाथों में होगी। हालांकि, इस मुकाबले के लिए फैंस की मैदान पर एंट्री बैन है। तो वो टीवी या लाइव स्ट्रीमिगं के द्वारा मुकाबले का लुत्फ उठाया जा सकता है।

16 दिसंबर को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुई। जिसके बाद पूरी टीम को तीन दिन के क्वारंटीन से गुजरना पड़ा। उसके बाद से ही टीम लगातार नेट पर प्रैक्टिस कर पसीना बहा रही है। वहीं बता दें कि भारत ने आज तक साउथ अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीती है, इसके बाद भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में ये सीरीज जीत कर इतिहास रचना चाहेगी। टीम की उपकप्तानी केएल राहुल करेंगे। उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। चोटिल होने के कारण वो इस समय टीम से बाहर हैं।

पहला टेस्ट कहां और कब खेला जाएगा?

26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला सेंचुरियन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1 बजे होगा जबकि मैच 1.30 से बजे से शुरु होगा।

कहां देख सकते हैं मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। साथ ही मैच से जुड़ी सभी खबरें हरिभूमि की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story