IND vs SA: जोहानिसबर्ग में आमने-सामने होंगे भारत और साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारतीय टीम का रिकॉर्ड

IND vs SA: जोहानिसबर्ग में आमने-सामने होंगे भारत और साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारतीय टीम का रिकॉर्ड
X
सेंचुरियन टेस्ट में इतिहास रच दिया। अब 3 जनवरी को जोहानिसबर्ग की चुनौती है। दूसरा टेस्ट मुकाबला सोमवार से वांडरर्स स्टेडियम (Imperial Wanderers Stadium) में खेला जाएगा। वहीं इस मैदान पर भारतीय टीम मजबूत है।

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। वहीं 19 जनवरी से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) भी खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले भारत को मेजबान टीम को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में चुनौती देनी है। सेंचुरियन में पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत का शानदार प्रदर्शन था लेकिन दूसरी पारी में कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। हालांकि, उसके बाद तो भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में इतिहास रच दिया। अब 3 जनवरी को जोहानिसबर्ग की चुनौती है। दूसरा टेस्ट मुकाबला सोमवार से वांडरर्स स्टेडियम (Imperial Wanderers Stadium) में खेला जाएगा। वहीं इस मैदान पर भारतीय टीम मजबूत है।

कभी नहीं हारी भारतीय टीम

भारतीय टीम ने अपने पूरे इतिहास में आज तक साउथ अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीती है। पिछले 30 सालों की साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है। लेकिन इस पिच पर भारत को कभी भी हार नहीं मिली।

यही वो मैदान है जहां पूर्व कप्तान और वर्तमान भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 1997 में पहला शतक लगाया था। साथ ही इसी मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 2006 में जीता था। यहां की पिच स्विंग और सीम गेंदबाजों के अनुकूल रहा है। इससे पहले 2018 में कोहली की कप्तानी में मेजबान टीम को 63 रन से मात दी थी। हालांकि, बाद में भारत को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी।

विराट कोहली के पास एक और मौका है जिससे वो सेंचुरियन की तरह जोहान्सबर्ग के वांडर्स मैदान पर रिकॉर्ड दोहराने और इतिहास रच सकते हैं। इस समय भारतीय टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story