IND vs SA: 50 पारियों में Bumrah ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, तेज गेंदबाज ने अब तक ली 100 विकेट

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मंगलवार से तीन मुकाबले की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए खास रहने वाला है। साल 2018 में इसी मैदान पर बुमराह ने टेस्ट डेब्यू (Test Debut) किया था। ऐसे में बुमराह इस अहम मुकाबले को खास बनाना चाहेंगे।
मेहमानों के यहां 100 विकेट पूरे
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले टेस्ट में मेहमानों के घर पर खेलते हुए अपने 100 विकेट पूरे किए। बुमराह ने अपने घर में सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं। जिसमे उन्होंने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं, विदेशी सरजमीं पर बुमराह ने 24 टेस्ट मुकाबलों की 47 पारियों में 103 विकेट लिए हैं। ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह ने 26 टेस्ट की 50 पारियों में 107 विकेट चटकाए हैं।
बुमराह मेहमानों के यहां पर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बी चंद्रशेखर काबिज हैं। चंद्रशेखर ने विदेशी धरती पर खेले गए 25 टेस्ट मुकाबलों में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया था।
तीन सालों से फॉर्म में नहीं है बुमराह
बुमराह के पिछले तीन सालों के प्रदर्शन की बात करें तो कुछ खास कमाल नहीं किया। उन्हें साल 2019 में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते आराम दिया गया था। जिसके बाद से उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं रहा है। चोटिल होने से पहले बुमराह ने 12 टेस्ट मुकाबलों में 19.2 की औसत के साथ और 43.7 के स्ट्राइक रेट से 62 विकेट चटकाए थे।