IND VS SA: धर्मशाला में कल होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच, फैंस को लेकर कड़ी चेतावनी जारी
IND VS SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च को वनडे सीरीज का पहला मैच हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा। लेकिन वहीं खिलाड़ियों को लेकर फैंस के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

IND VS SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च को वनडे सीरीज का पहला मैच हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा। मैच के पहले दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। लेकिन इस बार मैंच सीरीज से पहले फैंस को लेकर एक चेतावनी जारी कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कोरोना वायरस के चलते साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम से मिलने वाले फैंस को इंतजार करना होगा। अक्सर मैच से पहले क्रिकेट स्टार के साथ 'सेल्फी' और 'आटोग्राफ' लेने की एक होड़ लग जाती है।
इस बार 'सेल्फी' और 'आटोग्राफ' लेने वाले फैंस को इसके लिए इंतजार करना होगा। वहीं दूसरी तरफ इस बार दर्शकों को आईपीएल मैच में भी अपने स्टार्स से दूरी बनाकर रखनी होगी। बोर्ड ने आईपीएल को लेकर भी कोरोना के चलते कुछ दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने अपने देश के खिलाड़ियों को कोरोना जैसे संक्रमण से रोकने के लिए कुछ उपायों को लेकर आदेश जारी किए हैं। खिलाड़ी कई प्रोटोकोल के तहत यहां आ रहे हैं।
बता दें कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अब भारत में कोरोना से पीड़ित 60 मामला सामने आ चुके हैं। भारत और साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है। पहला मैच 12, दूसरा 15 और तीसरा 18 मार्च को होगा। धर्मशाला, लखनऊ और कोलकाता में ये तीन मैच होंगे।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।