IND Vs SA: तो ऐसी दिखती हैं कोहली की बेटी, मैच के दौरान अनुष्का के साथ नजर आई Vamika
साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम की पारी के दौरान टीवी स्क्रीन पर कुछ ऐसा नजर आया जिसका हर किसी को बड़े बेसब्री से इंतजार था। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) की पहली झलक मुकाबले के दौरान हर किसी को देखने को मिली।

खेल। भारत-साउथ अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच वनडे सीरीज (ODI series) का अंतिम मुकाबला केपटाउन (Cape Town) में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है, साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम की पारी के दौरान टीवी स्क्रीन पर कुछ ऐसा नजर आया जिसका हर किसी को बड़े बेसब्री से इंतजार था। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) की पहली झलक मुकाबले के दौरान हर किसी को देखने को मिली।
#vamika cute mom and daughter is here ❤️ #Viral #ViratKholi #anushka pic.twitter.com/f0UrdheeUG
— Hari Krish (@HariKrish_D95) January 23, 2022
अनुष्का संग नजर आई वामिका
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी नजर आयीं, उसी वक्त कैमरा उनकी ओर गया। वामिका इस दौरान पिंक ड्रेस पहने अपनी मां अनुष्का की गोद में दिख रही थीं। बता दें कि ये पहली बार हुआ है, जब विराट कोहली की बेटी वामिका की झलक सभी को देखने के लिए मिली।
जनवरी में मनाया था जन्मदिन
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी जनवरी में ही 1 साल की हुई है। भारतीय टीम जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले खेल रही थी, तभी वामिका का जन्मदिन वहां मनाया गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थीं।